Vayam Bharat

मूलभूत सुविधाओं को तरसता मरवाही का यह गांव, मोहल्ले में कीचड़ तो पंचायत भवन जर्जर, ग्रामीणों ने विधायक के सामने सुनाई समस्या

गौरेला पेंड्रा मरवाही – जिले के मरवाही जनपद पंचायत अंतर्गत सेखवा पंचायत विकास के मामले में अभी कोशों दूर है.विकास कार्य में पिछड़ा सेखवा गाँव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियो की उपेक्षा का दंश कई वर्षों से झेल रहा है. गाँव के ग्रामीण व पंचायत के जनप्रतिनिधिजन जनहित के कार्य व विकास के मुद्दों को लेकर माँग स्वीकृति की पहल करते हैं. लेकिन समयानुसार स्वीकृति नहीं मिलने के कारण गाँव की समस्याओं का अम्बार लग जाता है और विकास के मामले में गाँव पिछड़ता चला जाता है आलम यह है कि गाँव के ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर गुहार लगाते रहते हैं लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है.

Advertisement

विगत कई वर्षों से गाँव के नगवहिन टोला, धोबियान टोला, कोरहाटोला, अरमान टोला में सीसी रोड बनाये जाने हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बाद भी समस्या का निराकरण नही हुआ और आज भी गांव की गलियों में कीचड़ बना हुआ जिससे ग्रामीण परेशान है वही ग्राम का पंचायत भवन भी अत्यंत जर्जर हो चुका है जो कभी भी गिर सकता है. जर्जर हो चुके पंचायत भवन के कारण ग्रामसभा सहित अन्य कार्य पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अन्य जगह में किया जा रहा है.

हर घर स्वच्छ जल प्रदाय के लिए गांव में पानी टंकी के साथ ही जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई लेकिन 5 सालो के बाद भी लोगो के घरों में एक बूंद पानी नही पहुंचा.लोगो के घरों में लगे अब नल कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने लगे हैं. वही पानी आपूर्ति के लिए गया बनाया पानी टंकी भी जर्जर होने के कगार में हैं. अधिकारियो के उदासीनता और उपेक्षा के कारण गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं को तरसते नजर आ रहे हैं.

केन्द्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के बाद एक बार फिर सेखवा गांव के ग्रामीणों की उम्मीद जागी और ग्रामीणों ने विधायक को समस्या सुनाई है. दरअसल बीजेपी से मरवाही विधानसभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि है. क्षेत्र व गाँव के विकास के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है तथा राज्य के सभी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी व सड़क आदि जनहितैषी मुद्दों पर भाजपा जनप्रतिनिधिजन विकास कार्य करते चले आ रहे हैं.

जिसके देखते हुए ग्रामीणों ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर विकास कार्य के स्वीकृति हेतु मरवाही विधायक प्रणव मरपच्चि के सामने अपनी बात रखी है और मांगों को पूर्ण कर विकास कार्य करने हेतु निवेदन कर वर्तमान में होने वाली अपनी समस्याओं को बताया है. मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने में मुख्यत: सरपंच प्रतिनिधि इतवार सिंह ओट्टी,सीताराम कैवर्त, बलराम तिवारी,मूलचंद मार्को, चंद्रकांत शर्मा, भीमसेन सिंह,सोहन सिंह,शशि बाई सहित ग्रामीणजन शामिल रहे.

Advertisements