यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ेगी’, मॉरीशस दौरे से पहले बोले पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को पूर्वी अफ्रीका में स्थित मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए द्वीपीय देश की यात्रा करेंगे. इस दौरान बिजनेस, क्षमता निर्माण और बॉर्डर पर फाइनेंसियल क्राइम से निपटने को लेकर कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

Advertisement

भारत और मॉरीशस के रिश्तों में नया अध्याय

केंद्र सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर 57वें राष्ट्रीय दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी दो दिनों के यात्रा पर रहेंगे. भारत और मॉरीशस का रिश्ता संस्कृति, इतिहास और भूगोल से जुड़ा है. मॉरीशस हिंद महासागर में भारत का करीबी भरोसेमंद समुद्री पड़ोसी मुल्क है.

साथ ही अफ्रीका कॉन्टिनेंट में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण द्वार है. भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जुड़ाव दोनों देश की विरासत है. बीते 10 सालों में दोनों देशों ने जन-केंद्रित पहलों के साथ प्रगति की है. ‘सागर’ (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) के मद्देनजर हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देना है. जिससे दोनों देश समृद्धि और प्रगति के रास्ते पर चल सकें.

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्विट कर मॉरीशस की यात्रा कर जानकारी दी है. पीएम ने एक्स पर लिखा कि कल (मंगलवार) से वो दो दिनों के लिए मॉरीशस की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान अपने दोस्त नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे. वहां भारतीय समुदाय से मिलने के लिए आतुर हैं.

मॉरीशस और भारत के गहरे संबंध

मॉरीशस अफ्रीका कॉन्टिनेंट का सबसे छोटे देशों में से एक है. यहां की 12 लाख की कुल जनसंख्या में लगभग 70 प्रतिशत लोग भारतीय मुल के हैं. इस यात्रा से पहले पीएम मोदी एक बार मॉरीशस की यात्रा पर जा चुके हैं. पीएम मोदी राष्ट्रीय दिवस समारोह के मौके पर मार्च 2015 में मॉरीशस गए थे.

Advertisements