मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक युवती की एमए के छात्र ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली के आवाज सुनकर आस-पास रहने वाले लोग बाहर निकल आए. लोगों ने देखा कि छत्र के हाथ में बंदूक थी और सामने लड़की पड़ी हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लड़की के शव की शिनाकत के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक लड़की लड़के से मिलने के लिए स्कूटी से आई थी.
छतरपुर सिविल लाइन थाना अंतर्गत सटई रोड पर स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर एमए का छात्र किराए पर रहता है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक सचिन यादव महाराजा कालेज के एमए का छात्र था. वहीं किसी बात को लेकर सचिन यादव ने युवती को गोली मार दी.लड़की की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लड़की लड़के से मिलने के लिए स्कूटी से आई थी. जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और लड़के ने लड़की को गोली मार दी. पुलिस प्रेम प्रसंग के मामला समझकर भी जांच कर रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मौके पर एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अगम जैन एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा सहित टीआई बाल्मीकि चौबे मौके पर पहुंचे. घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की. हालांकि आरोपी युवक युवती को गोली मारकर मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी अगम जैन ने बताया कि सिविल लाइन थाना अंतर्गत युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें पुलिस टीम द्वारा बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और शीघ्र ही आरोपी को राउंडअप किया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवती छतरपुर की रहने वाली थी और वह युवक से मिलने अपनी स्कूटी से आई थी. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.