छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एनिमल रेस्क्यूअर अजीता पांडे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मॉनिटर लिजार्ड को पकडती नजर आ रही हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पानी के टैंक में गिरा था लिजार्ड
यह घटना तब हुई जब अजीता को सूचना मिली कि एक मॉनिटर लिज़ार्ड गलती से घर के पानी के टैंक में गिर गया है. अजीता तुरंत मौके पर पहुंचीं और एक छड़ी की मदद से उसे पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने लिजार्ड की पूंछ को अपने नंगे हाथों से थाम लिया.
लिजार्ड ने किया हमला, लेकिन नहीं डरीं अजीता
बचाव के दौरान लिजार्ड ने दो बार उन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन अजीता शांत रहीं और बहादुरी से बचाव पूरा किया. उनकी इस हिम्मत ने लोगों को हैरान कर दिया.
पहले भी हो चुका है वीडियो वायरल
यह पहली बार नहीं है जब अजीता का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक ऑफिस में फाइलों के बीच छिपे खतरनाक सांपों को पकड़ रही थीं. वह इतनी निडरता से काम कर रही थीं कि किसी को एहसास भी नहीं हुआ कि वह सांप कितना खतरनाक हो सकता है.
I first thought she’s here to fix the HDMI cable that might have come loose 😭😭 pic.twitter.com/U3vt3o53R2
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) July 27, 2024
सोशल मीडिया पर फैंस के फेवरेट
अजीता की बहादुरी और उनके कारनामों की वजह से वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 128k फॉलोवर्स हैं, और उनके हर वीडियो पर हजारों कमेंट्स आते हैं. जहां कई लोग उनकी हिम्मत की तारीफ करते हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह भी देते हैं.
जरूरी है सतर्कता
सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, ऐसे जोखिम भरे काम करते समय जरूरी सेफ्टी मिजर्स अपनाने चाहिए, ताकि कोई अनहोनी न हो. लेकिन अजीता की निडरता और हिम्मत ने उन्हें इंटरनेट पर एक स्टार बना दिया है.