भारत में इस साल रिकॉर्ड संख्या में iPhone बिकने का अनुमान है और इसके पीछे हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 Series की अहम भूमिका रहने वाली है. इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इस साल आईफोन की शिपमेंट 1.5 करोड़ तक पहुंच सकती है, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक होगी. बीते साल ऐप्पल ने भारत में 1.2 करोड़ आईफोन डिलीवर किए थे. बता दें कि भारत अमेरिकी टेक कंपनी के लिए महत्वपूर्ण बाजार बनता जा रहा है. साथ ही कंपनी भारत में बने आईफोन भी विदेशों में बेच रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल जनवरी से लेकर जून तक लगभग 70 लाख आईफोन यूनिट्स की डिलीवरी हुई है. अब नई सीरीज लॉन्च होने और फेस्टिवल सीजन के कारण बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है. इसके अलावा ऐप्पल ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपग्रेड बोनस समेत कई ऑफर शुरू किए हैं. हाल ही में आई आईफोन 17 सीरीज के बेस मॉडल में भी स्टोरेज को बढ़ाकर 256GB किया गया है और इनमें कई शानदार अपग्रेड दी गई हैं. इससे भी लोग नई लाइनअप के प्रति आकर्षित होंगे.
कितनी रह सकती है ऐप्पल की शिपमेंट?
डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त डेटा के अनुसार, 2025 के पहले छह महीनों में आईफोन की 60-70 लाख यूनिट्स की डिलीवरी हुई थी. अब फेस्टिवल सीजन में मांग और तेजी से बढ़ेगी. मार्केट एनालिसिस करने वाली कंपनी Canalys का अनुमान है कि इस साल भारत में आईफोन की शिपमेंट 1.42 करोड़ तक पहुंच सकती है. इसी तरह काउंटरप्वॉइंट रिसर्च का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 20 प्रतिशत अधिक आईफोन बिक सकते हैं. ऐप्पल को इसका फायदा मार्केट शेयर के तौर पर भी होगा. उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के 8 प्रतिशत हिस्से पर ऐप्पल का कब्जा होगा.