Left Banner
Right Banner

Share Market में निवेश करने वाले सावधान! मोटे मुनाफे के चक्‍कर में दो दर्जन लोगों के डूब गए आठ करोड़ रुपये, ना करें ये गलती

रायपुर। शेयर मार्केट में निवेश पर मोटी कमाई का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. इसमें डाक्टर, कारोबारी और बैंक के मैनेजर तक झांसे में फंस चुके हैं. राजधानी में पिछले चार माह में इस पैटर्न से आठ करोड़ से ज्यादा की ठगी हो चुकी है. दो दर्जन से ज्यादा लोग ठगी का शिकार हुए हैं. ठग इंटरनेट मीडिया, वाट्सएप, टेलीग्राम में शेयर मार्केट निवेश पर मुनाफा का मैसेज के साथ लिंक भेजते हैं. वह फर्जी एप होता है. ठग फिर डीमैट अकाउंट के नाम पर नया खाता खुलवाते हैं, जो एप से लिंक होता है. उसमें पैसा जमा करने पर वह ठग के पास जाता है. इस तरह की ठगी मुंबई और राजस्थान के गिरोह कर रहे हैं. उनका लिंक दुबई और लंदन में बैठे ठगों से है.

पुलिस के अनुसार आनलाइन ठगी में हैकर्स के साथ तकनीक के जानकर भी शामिल हैं, जो गिरोह बनाकर लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं. इनमें साफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर और कंप्यूटर के जानकार भी हैं. ठग सब्जी, दूध, फेरी वालों या सुरक्षा गार्ड, मजदूरों की आइडी लेकर सिम खरीद रहे हैं. बैंकों में खाते खुलवाए जा रहे हैं. उसी से ठगी कर रहे हैं. जैसे ही खाते में पैसा आता है, उसे तुरंत ट्रांसफर कर देते हैं.

 

Advertisements
Advertisement