नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बहुत विवादित बयान दिया है. ऐसा बयान जो करोड़ों हिंदुओं की भावना को आहत करने वाला है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो चौबीसों घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा; नफरत, नफरत, नफरत; असत्य, असत्य, असत्य. राहुल के इस बयान पर लोकसभा में भारी हंगामा हो गया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर राहुल के इस विचार पर आपत्ति जताई. हालांकि, जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस को नफरती और हिंसक कहा है, ना कि पूरे हिंदू समाज को. प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल के बयान पर आपत्ति जताते हुए सिर्फ इतना कहा था, ‘ये विषय बहुत गंभीर है। पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये गंभीर विषय है।’ इतने पर राहुल गांधी बोलने लगे, ‘नरेंद्र मोदी पूरे हिंदू समाज नहीं हैं। आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है.’
Today’s Lok Sabha session, Rahul Gandhi's statement about violence and the Hindu community sparked a strong reaction from PM Modi and Amit Shah.#RahulGandhi #Pappu #BreakingNews #नरेंद्रमोदी #हिंदूसमाज #हिंदूधर्म #हिंदूराष्ट्र #AmitShah #LeaderofOpposition #OppositionMPs pic.twitter.com/Dh9Ka9GBbN
— Vayam Bharat (@vayambharat) July 1, 2024
अमित शाह ने की राहुल गांधी से माफी की मांग
हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह खड़े हुए और राहुल गांधी से माफी की मांग की. उन्होंने कहा, ‘शोर-शराबा करके इतने बड़े वाकये को छिपाया नहीं जा सकता. विपक्ष के नेता ने कहा है कि जो अपने आप को हिन्दू कहते हैं, वो हिंसा करते हैं. मैं फिर से दोहराता हूं कि जो अपने आप को हिन्दू कहते हैं, वो हिंसा की बात करते हैं। हिंसा करते हैं?’