बरेली : आने वाले त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा ,आयुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल,पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज डॉक्टर राकेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शहर में रूट मार्च किया.
Advertisement
अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्र प्रमुख बाजार और सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया भीड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. स्थानीय लोगों से त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई. मार्च के दौरान यातायात नियमों का भी शक्ति से पालन कराया गया.
ई-रिक्शा अन्य वाहनों के लाइसेंस और दस्तावेजों की जांच की गई इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी बरेली जग प्रवेश सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
Advertisements