Uttar Pradesh: सहारनपुर के थाना बड़गांव के गांव भटपुरा कल्लनहेड़ी के पास 20 मई को तीन बदमाशों ने एक ईंट भट्ठे के मुनीम से ढाई लाख रुपए की लूट की थी.
पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को बदमाशों के पास से लूट किए गए दो लाख रुपए भी बरामद हुए है, थाना बड़गांव प्रभारी अपनी टीम के साथ जड़ौदा पांडा, कल्लनहेड़ी रोड स्थित आशाराम त्यागी स्कूल के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और कच्चे रास्ते से भागने लगे।पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। पीछा करने पर बदमाशों ने एक बार फिर जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई.
जिससे उनकी बाइक डिसबलैंस हो गई और वो नीचे गिर गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है।पुलिस के अनुसार, घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की पहचान गोटू पुत्र पप्पू निवासी सम्मलहेड़ी थाना रामपुर मनिहारान और अंशुल पुत्र ऋषिपाल निवासी सूबरी थाना नानौता के रूप में हुई.