Vayam Bharat

UPSC मेन्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेंगे एक लाख रुपये, इस राज्य की सरकार का बड़ा ऐलान

देश की कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी के लिए खुशखबरी है. तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने UPSC की मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए नई योजना शुरू की है. इस नई योजना के तहत तेलंगाना के जो अभ्यर्थी UPSC की मेन्स परीक्षा पास कर लेंगे उनको सरकार की तरफ से एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी. जिससे अभ्यर्थी इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से कर सकें.

Advertisement

तेलंगाना में जो अभ्यर्थी UPSC मेन्स एग्जाम पास कर लेंगे उन उम्मीदवारों को तेलंगाना सरकार ने एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इस योजना के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को तेलंगाना का स्थायी निवासी होना चाहिए. इसके अतिरिक्त, उन्हें UPSC प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए. सिविल सेवा परीक्षा पास करने के प्रयास के दौरान वित्तीय सहायता केवल एक बार ही प्राप्त की जा सकती है. केन्द्र, राज्य या सरकारी क्षेत्र के संगठनों में स्थायी पदों पर कार्यरत उम्मीदवार इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार ने 90 दिनों में 30,000 नौकरियां दी हैं और 35,000 और नौकरियां दी जाएंगी. सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ स्थापित कर रही है. आनंद महिंद्रा नए कौशल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष होंगे. यूपीएससी हर वर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है.

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया थ और कहा कि था कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि सरकार ने यूपीएससी मेन्स की तैयारी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. हमारा लक्ष्य है कि हर कोई मेन्स पास करे और इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करे. सरकार छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए हर संभव तरीके से उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisements