अमेठी में आरओ/एआरओ परीक्षा से मुंह मोड़ गए हजारों अभ्यर्थी 5376 में से 2603 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, परीक्षा में नहीं दिखाई रुचि

अमेठी :  रविवार को 13 परीक्षा केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई.पंजीकृत 5376 में से केवल 2773 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5376 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, लेकिन परीक्षा में केवल 2773 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। शेष 2603 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, यानी लगभग 48 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया.सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर जुटने लगे.सभी को पहचान सत्यापन के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया.प्रत्येक परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक पहचान और फेस रिकग्नीशन जांच के बाद कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई। मॉनिटरिंग सेल से सभी केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव निगरानी की गई.

Advertisement

जिला प्रशासन, पुलिस और आयोग के पर्यवेक्षक लगातार भ्रमणशील रहे। सेक्टर, जोनल और स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर मौजूद रहे। परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने संतोष जताया.प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली गई। केंद्रों पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें तैनात रहीं.

 

चौराहों पर गाइडेंस के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए. फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखी गईं.केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और छाया जैसी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया गया था.शनिवार को ही आयोग के समन्वयी पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र जोशी ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रशिक्षित कक्ष निरीक्षक, मोबाइल टीम और पुलिस बल तैनात रहा.

 

गौरीगंज में परीक्षा देने पहुंची कल्पना और रागिनी गूगल मैप पर केंद्र ढूंढते हुए तहसील परिसर के पास जा पहुंचीं.काफी देर भ्रमित होने के बाद एक चाय की दुकान से पूछताछ की, तब जानकारी मिली कि केंद्र 500 मीटर की दूरी पर है.दोनों छात्राएं समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच गईं लेकिन कहा कि गूगल के भरोसे परीक्षा केंद्र खोजने में परेशानी हुई.गौरीगंज स्थित इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची सुल्तानपु मधु सिंह ने बताया कि सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र अपेक्षाकृत कठिन रहा, कई प्रश्न गूढ़ व घुमावदार थे.

 

रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में परीक्षा देने के बाद वीना पाल ने बताया कि केंद्र की व्यवस्था को बेहतर बताया और कहा कि पेपर में करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित व जीएस के सवालों ने कुछ हद तक उलझन पैदा की, पर तैयारी से लाभ हुआ.जीजीआईसी अमेठी में परीक्षा देकर बाहर आई नीलम शर्मा ने प्रश्न पत्र को संतुलित और उम्मीद के अनुरूप बताया। गौरीगंज में मिली रोली यादव ने कहा कि कुछ प्रश्न कठिन लगे, लेकिन समर्पण के साथ तैयारी की थी, जिससे उम्मीदें मजबूत हैं.

Advertisements