सिंगरौली: गंगा मइया की जय.. के जयकारों के साथ मंगलवार की शाम सिंगरौली रेलवे स्टेशन से हजारों श्रद्धालुओं को लेकर त्रिवेणी एक्सप्रेस प्रयागराज की ओर रवाना हुई. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड में रहा और 180 मिनट देरी से ट्रेन को रवाना किया गया ताकि, प्लेटफार्म पर पहुंची भीड़ को सुरक्षित बैठने का मौका मिल सके. अपने निर्धारित दिन पर सुबह 7:55 बजे सिंगरौली पहुंचने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर से भी कई घंटे री-शेड्यूल कर चलाई गई थी. जिससे यह ट्रेन सुबह की बजाय शाम 17:15 बजे सिंगरौली पहुंची थी, सिंगरौली से प्रयागराज जाने के लिए दोपहर 2 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी. बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने लिए जीआरपी, आरपीएफ और मोरवा थाने से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग स्टेशन अधीक्षक के द्वारा की गई थी.
इलेक्ट्रानिक एनाउंसमेंट सिस्टम फेल हो गया था, जिसके कारण मैनुअल एनाउंसमेंट करके यात्रियों को लगातार समझाइश दी गई. इसके लिए स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टर सहित अन्य रेल कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला. जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने प्लेटफार्म, टिकटघर, प्रतीक्षालय को लगातार चेक कर सुरक्षा व्यवस्थाएं भी बनाए रखीं. ट्रेन के रवाना होने के साथ ही इकोनॉमी, एसी, स्लीपर और सामान्य दर्जे के सभी कोच में यात्री स्टैंडिंग मोड में प्रयागराज के लिए रवाना हुए.
2 हजार से अधिक यात्री हुए रवाना
प्रयागराज में महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए मंगलवार को सिंगरौली से सभी आरक्षित टिकट कई दिन पहले से बुक थे. मंगलवार को दोपहर 13 बजे से सामान्य टिकटों की अतिरिक्त विंडो व एटीवीएम के जरिए टिकट बिक्री शुरू कर दी गई थी। इसके साथ ही किसी को भी प्लेटफार्म में नहीं जाने दिया गया. सामान्य दर्जे के 1000 से अधिक टिकट बिके और लगभग 2000 से अधिक यात्री त्रिवेणी एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रवाना हुए.
टाइम बाउंड मैनेजमेंट से किया गया क्राउड कंट्रोल
देश के अलग-अलग स्टेशनों में हुई घटनाओं से अलर्ट मोड में रहे रेल प्रशासन ने टाइम बाउंड मैनेजमेंट के जरिए क्राउड कंट्रोल करने में सफलता पाई. दोपहर दो बजे तक मेन लाइन में शाम को 18:00 बजे पटना के लिए रवाना होने वाली पलामू एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 1 से हटाकर प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना किया गया जो कि, अमूमन पीएफ-1 से जाती है लेकिन कोई यात्री गलती से इसमें न चढ़ जाए इसलिए उसे प्लेटफार्म नंबर दो से शेड्यूल टाइम पर रवाना कर दिया गया.
17:15 बजे आयी त्रिवेणी उसी प्लेटफार्म से किया रवाना
टनकपुर से भी त्रिवेणी एक्सप्रेस को कई घंटे देरी से चलाया गया था. जिसकी वजह से यह ट्रेन शाम को 17:15 बजे सिंगरौली प्लेटफार्म नंबर – 1 पर आयी और उसे वहीं पर रोक दिया गया ताकि, यात्रियों को पीआरएस से सीधे एक नंबर प्लेटफार्म पर लाकर ट्रेन में बैठने की सुविधा मिले और किसी भी प्रकार से असुविधा न होने पाए. 16:15 बजे प्रस्थान करने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को तीन घंटे देरी से शाम 19:15 बजे रवाना किया गया.
इस दौरान मोरवा पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों के बीच पहुंचकर उन्हें ट्रेन में सरक्षित यात्रा करने की समझाइश दी.