जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले ने कार और बाइक खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने वाहनों पर लगने वाले टैक्स स्लैब को घटाकर उपभोक्ताओं का बोझ कम किया है। इसका सीधा असर महिंद्रा थार, किया सेल्टोस, टाटा नेक्सन जैसी पॉपुलर कारों और दोपहिया वाहनों की कीमत पर देखने को मिलेगा। अब नई दरों के बाद गाड़ियों की कीमतें हजारों रुपये तक कम हो जाएंगी।
पहले एसयूवी और बड़ी गाड़ियों पर 28% जीएसटी के साथ 22% सेस भी लगता था। लेकिन अब जीएसटी को घटाकर 18% और सेस को 12% कर दिया गया है। इस वजह से इन गाड़ियों की कीमत में भारी गिरावट आई है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई ग्राहक 15 लाख रुपये की महिंद्रा थार खरीदता था तो पहले टैक्स जोड़कर कुल कीमत लगभग 21.3 लाख रुपये पड़ती थी। नई दरों के बाद यह कीमत घटकर करीब 19.5 लाख रुपये रह जाएगी। यानी ग्राहकों को करीब 1.8 लाख रुपये की सीधी बचत होगी।
इसी तरह, 12 लाख रुपये की किया सेल्टोस पर पहले कुल कीमत लगभग 17 लाख रुपये पड़ती थी, जबकि अब यह घटकर करीब 15.5 लाख रुपये रह जाएगी। इस हिसाब से ग्राहकों को लगभग 1.5 लाख रुपये तक का फायदा होगा। वहीं, 10 लाख रुपये की टाटा नेक्सन अब करीब 1.2 लाख रुपये सस्ती हो जाएगी।
छोटी कारों और बाइकों पर भी राहत मिली है। 1.2 लाख रुपये की बाइक पर पहले जीएसटी दरों के कारण कुल कीमत लगभग 1.4 लाख रुपये पड़ती थी, लेकिन अब यह घटकर करीब 1.3 लाख रुपये ही देनी होगी। इससे युवा खरीदारों और मिडिल क्लास परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इस टैक्स कटौती से गाड़ियों की बिक्री में तेजी आएगी। डिमांड बढ़ने से कंपनियों की प्रोडक्शन कैपेसिटी भी सुधरेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
त्योहारी सीजन से ठीक पहले आया यह फैसला ऑटो सेक्टर के लिए बूस्टर शॉट साबित होगा। अब ग्राहकों को ज्यादा किफायती दाम पर अपनी पसंदीदा कार और बाइक खरीदने का मौका मिलेगा और मार्केट में बिक्री के नए रिकॉर्ड बन सकते हैं।