Vayam Bharat

महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, राजस्थान से जुड़े हैं तार, हाई अलर्ट पर मध्य प्रदेश

उज्जैन: राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिले एक पत्र ने मध्य प्रदेश में सनसनी मचा दी है. 1 अक्टूबर को मिले लेटर में उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरे पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है. इस घटना के बाद उज्जैन पुलिस अलर्ट पर है. महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा सख्त कर दी गई है.

Advertisement

महाकालेश्वर मंदिर सहित कई रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी

उज्जैन के महाकाल मंदिर और राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से भेजी गई है. एक अज्ञात व्यक्ति ने यह धमकी पत्र के माध्यम से राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नागेंद्र सिंह को भेजा. पत्र में 30 अक्टूबर को राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, बूंदी, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर रेलवे स्टेशनों और 2 नवंबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर को निशाना बनाने की बात कही गई है.

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

धमकी भरा लेटर हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को डाक के माध्यम से भेजा गया है. स्टेशन मास्टर ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने स्टेशन पहुंचकर पत्र की जांच की और इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. उज्जैन पुलिस को इस धमकी की जानकारी फिलहाल आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है.

एसपी प्रदीप शर्मा ने मीडिया के माध्यम से इस सूचना की जानकारी मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि धमकी की जानकारी मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उज्जैन पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क कर आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई है.

 

Advertisements