अमेरिका में पहली बार आयोजित होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप को लेकर उत्साह और उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. पहली बार अमेरिका में क्रिकेट को इतनी अहमियत मिल रही है. खास तौर पर भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर तो फैंस की बेसब्री अपने चरम पर है. किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल जितना ही अहम ये मुकाबला हर किसी का ध्यान खींचता है. हमेशा की तरह इस ‘हर किसी’ में सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कुछ ऐसी ताकतें भी शामिल हैं, जो खेल को खराब करने का इरादा रखती हैं. न्यूयॉर्क में होने वाले इस मुकाबले पर भी आतंकवादी संगठन ISIS-K (खोरासान) की नापाक नजर है, जिसे देखते हुए न्यूयॉर्क पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों को और बढ़ाने का फैसला किया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में 3 वेन्यू हैं, जिसमें से न्यूयॉर्क में पहली बार क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए न्यूयॉर्क राज्य की नासो काउंटी में आइजनहावर पार्क में एक टेंपररी स्टेडियम तैयार किया गया है. करीब 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच समेत 4 मैच खेलेगी, जिसमें सबसे खास भारत-पाकिस्तान मैच है, जिसके लिए सबसे ज्यादा भीड़ जुटेगी.
‘लोन वूल्फ’ अटैक की धमकी
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ही ISIS-K ने धमकी जारी की है. इस ग्रुप ने धमकी भरा वीडियो जारी कर अपने हमलावरों से भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर ‘लोन वूल्फ’ अटैक (एक हमलावर) करने को कहा है, जिसके बाद नासो काउंटी का पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्क हो गया है. नासो काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक रायडर के हवाले से बताया गया है कि जब ऐसा इवेंट हो और इतना बड़ा क्राउड हो तो हर तरह के खतरे को गंभीरता से लिया जाता है.कमिश्नर ने साथ ही बताया कि शुरुआत में ये धमकी दुनियाभर के अलग-अलग इवेंट्स को लेकर थी, लेकिन पिछले कुछ वक्त में ये भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर केंद्रित हो गई है.
‘नो फ्लाई जोन’ बनाने की मांग
उन्होंने बताया कि वीडियो में दी गई धमकी में एक स्टेडियम के ऊपर ड्रोन उड़ते हुए दिखाए गए हैं और साथ ही 9/06/2024 की तारीख भी लिखी गई है. इसी दिन भारत-पाकिस्तान का मैच भी है.ड्रोन अटैक के खतरे को देखते हुए नासो काउंटी ने अमेरिका की एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से मैच के वेन्यू, आइजनहावर पार्क, और आस-पास के इलाके को ‘नो-फ्लाई जोन’ घोषित करने के लिए निवेदन किया है.
हालांकि, न्यूयॉर्क की गवर्नर का मानना है कि वर्ल्ड कप को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं है लेकिन उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट से सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने को कहा है. गवर्नर कैथी होचल ने कहा कि उनका प्रशासन लगातार हर तरह की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और नासो काउंटी के अधिकारियों के साथ मिलकर हर तरह से मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगा हुआ है.