Vayam Bharat

‘हम दुनिया के देशों से अकेले लड़ रहे, आप अपनी तैयारी रखें…’, इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर भेज कर दी गई. धमकी का ई-मेल मिलते ही सिक्योरिटी इंचार्ज ने इसकी शिकायत की. इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पुलिस ने केस दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ई-मेल भेजने वाले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी किसने और क्यों भेजी, इसके लिए मामले की गंभीरता एरोड्रम पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है. ये पहला मौका नहीं है इससे पहले भी इंदौर एयरपोर्ट को एक के बाद एक मेल के माध्यम सें धमकी मिलती रही है. जून में भी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस बार ये ई-मेल एक अज्ञात मेल से इंदौर एयरपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजा गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

धमकी भरे मेल में क्या लिखा?

सिक्योरिटी इंचार्ट को भेजे गए ई-मेल में लिखा है, ‘याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं. आप भी अपनी तैयारी रखें.’ साथ ही मेल में इन लाइनों का जिक्र करते हुए यह भी लिखा हुआ है कि इंदौर एयरपोर्ट को जल्दी बम से उड़ा दिया जाएगा. फिलहाल, जैसे ही पूरे मामले की जानकारी मेल के माध्यम से एयरपोर्ट प्रबंधन को मिली तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने सिक्योरिटी इंचार्ज को पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को करने को भेजा.

इसके बाद इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है. इंदौर एयरपोर्ट को पहले भी कई बार इस तरह के धमकी भरे मेल आ चुके हैं. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस अब आईपी एड्रेस सहित तमाम तरह से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं एसीपी विवेक सिंह का कहना है कि पूरे ही मामले में प्रारंभिक तौर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisements