मुख्यमंत्री के घर को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ को रविवार को एक बम धमकी भरा ईमेल मिला, जिसने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. हालांकि, जांच के बाद यह धमकी फर्जी पाई गई.

Advertizement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक थंपनूर पुलिस स्टेशन को यह ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि क्लिफ हाउस पर बम विस्फोट किए जाएंगे. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल उच्च सतर्कता बरती और बम डिटेक्शन और डॉग स्क्वाड की सहायता से मुख्यमंत्री निवास में गहन तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पूरे परिसर की जांच की गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. ऐसा लग रहा है कि यह ईमेल सिर्फ अफवाह फैलाने के उद्देश्य से भेजा गया था.’

फर्जी निकली धमकी

घटना के समय मुख्यमंत्री विजयन और उनका परिवार देश से बाहर यात्रा पर था, जिससे किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई. पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि इस धमकी का संबंध हाल ही में राज्य के प्रमुख संस्थानों को भेजी गई अन्य बम धमकियों की सीरीज से तो नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में केरल में कई शैक्षणिक संस्थानों, न्यायालयों और सरकारी कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें से अधिकतर झूठी साबित हुई हैं. इस घटनाक्रम ने राज्य के सुरक्षा तंत्र पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

मामले की जांच में जुटी साइबर सेल

राज्य के गृह विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों को शामिल कर दिया है. धमकी भेजने वाले की पहचान और मंशा का पता लगाने के लिए ईमेल की ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है.

स्थानीय निवासियों और अधिकारियों ने ऐसी हरकतों की कड़ी निंदा की है और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वो किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें.

Advertisements