Vayam Bharat

वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरा ईमेल आने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां मेल की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर यह ईमेल कहां से भेजा गया है. वहीं चारों एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां चेकिंग अभियान भी चला रही हैं, ताकि कोई संदिग्ध चीज मिले तो तुरंत एक्शन लिया जा सके.

Advertisement

गुजरात के वडोदरा एरपोर्ट पर धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. वडोदरा पुलिस की एक टीम आनन-फानन में एयरपोर्ट पहुंची और CISF के साथ आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी. एहतिहात के तौर पर फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर को भी तैनात रखा गया. एयरपोर्ट जिस एरिया के अंडर आता है, वो हरनी पुलिस स्टेशन है. पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर का कहना था कि हमे ऊपर से जांच के आदेश मिले थे, जिसके बाद हमने चेकिंग अभियान शुरू किया. हमारे साथ CISF की टीम भी थी.

Advertisements