ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज (Miles Routledge) ने भारत पर परमाणु बम गिराने की बात कहकर विवाद को जन्म दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर मजाकिया तौर पर एक मीम वीडियो शेयर की, जिसमें न्यूक्लियर मिसाइलों को अमेरिका में छिपी हुई जगहों से एक के बाद एक करके निकलते हुए दिखाया गया और विश्व युद्ध की आशंका को दर्शाया गया.
यूट्यूबर रूटलेज ने इस वीडियो को शेयर कर टिप्पणी की कि जब वह इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बनेंगे, तो परमाणु साइलो को खोल देंगे और ब्रिटिश हितों और मामलों में दखल देने वाली किसी भी विदेशी शक्तियों को छोटी-छोटी बातों पर नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार रहेंगे. इस पोस्ट पर कुछ ही देर बाद रूटलेज ने कमेंट किया, हो सकता है मैं ऐसा भारत में भी करूं. (Hell, I might just launch at India just for the sake of it!). हालांकि, इस पर बवाल बढ़ते ही उन्होंने अपना कमेंट डिलीट कर दिया.
इस विवादित पोस्ट के बाद ब्रिटिश यूट्यूबर को भारी आलोचना और धमकियों का सामना करना पड़ा. रूटलेज को लगा कि एक्स पर मिले धमकी भरे मैसेज भारतीयों के हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने भारतीयों पर नस्लीय टिप्पणियां करते हुए उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. रूटलेज ने लिखा कि भारतीयों ने उन्हें ढूंढ निकालने की धमकी दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी लोकेशन और कपड़ों का विवरण देकर ट्रोल्स को चुनौती दी कि वे उन्हें ढूंढ कर दिखाएं. तब से इस पोस्ट को 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
When I become prime minister of England, I'll open the nuclear silos as an explicit warning to any foreign power that interferes with British interests and affairs.
I'm not talking huge incidents, I'm itching to launch and atomize entire nations over the smallest infraction. pic.twitter.com/UGBKYB3pku
— Lord Miles (@real_lord_miles) August 20, 2024
इसके बाद यूट्यूबर रूटलेज ने अपनी अलग-अलग एक्स पोस्ट में ट्रोलर्स के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए और उनके प्रोफाइल की डिटेल्स दिखाई. वहीं, जब एक भारतीय यूजर ने उन पर गुस्सा भड़काने का आरोप लगाया, तो रूटलेज ने कहा कि उन्हें भारत पसंद नहीं है और इसी वजह से उन्हें लगा कि धमकी देने वाला कोई इंडियन हो सकता है.
ये है वो कमेंट, जिसे यूट्यूबर ने अब डिलीट कर दिया है
हालांकि, ब्रिटिश यूट्यूबर की इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा और रूटलेज की टिप्पणियों को लेकर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.
इससे पहले रूटलेज ने लिखा था, अगर मेरा पुनर्जन्म हुआ तो मैं भारत और अफ्रीका में बढ़ती जनसंख्या का समाधान करके मानवता में योगदान देने के लिए एक वायरस के रूप में वापस आना चाहूंगा.
If I was reincarnated, I would like to return as a virus to contribute to humanity by solving the overpopulation in India and Africa
— Lord Miles (@real_lord_miles) August 18, 2024