Vayam Bharat

रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी, बरेली पुलिस ने दर्ज की FIR

बरेली : जनपद बरेली के रहने वाले एक व्यक्ति ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने मना करने पर जान से मारने की धमकीं देने का आरोप लगाकर एस एसपी से शिकायत की है एसएसपी के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

थाना शाही क्षेत्र के गांव फ़िरोज़पुर के रहने वाले पीड़ित मुस्तफा अली ने बताया कि उसके गांव का एहसान खां तथा बदायूं का इश्तकार हुसैन गांव में लोगों से अपनी दबंगई के बल पर रंगदारी बसूलते हैं मना करने पर लोगों के साथ मारपीट करते हैं.

पीड़ित ने बताया उससे दो बार दो -दो हजार रुपए ले चुके हैं मना करने पर जान से मारने की धमकीं दी है.उनके भय से अपने बच्चों को लेकर बरेली में किराए पर रहकर अपनी गुजर-बसर कर रहे. उसने बताया आरोपी एहसान खां हिस्ट्रीशीटर भी हैं तथा 1983 में आरोपी के पिता मोहम्मद रजा तथा सगा भाई मोहम्मद यूनुस नरखेडा में डकेती की मुठभेड़ में मारे गए थे.

जबकि आरोपी एहसान खां घायल हो गया था. पीड़ित की तहरीर पर एसएसपी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शाही पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है, एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी है.

Advertisements