मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को जान से मारने की धमकी मिली है. एक शख्स ने फेसबुक पर उनको जान से मारने की धमकी दी है. मालदीव पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. बहुत जल्द एक्शन लेंगे. धमकी देने वाले शख्स का नाम Ablor Myad Yosef है. उसने स्थानीय भाषा में फेसबुक पर धमकी दी है.
पुलिस का कहना है कि हमें सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति को धमकी दी गई है. इसके बाद हमने 2-3 सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर रखी है. जल्द से जल्द एक्शन लेंगे. मालदीव के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अहमद शिफान ने बताया कि कार्रवाई जारी है. हम लोग अलर्ट हैं.
राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने से पहले मेयर थे मुइज्जू
मोहम्मद मुइज्जू पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में जेल जाने के बाद राष्ट्रपति बने थे. उन्हें यामीन के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया. यामीन चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य थे. उन्होंने 2023 में राष्ट्रपति चुनाव में भारत समर्थित उम्मीदवार इब्राहिम सोलिह को हराया था.
राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने से पहले मुइज्जू माले में मेयर के पद पर थे. उन्होंने भारत विरोधी इंडियन आउट अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुइज्जू को चीन समर्थक माना जाता है. उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और मास्टर की डिग्री हासिल की है. उन्होंने साल 1998 में निर्माण और लोक निर्माण मंत्रालय में भी काम किया है.
अगस्त में एस. जयशंकर पहुंचे थे मालदीव
मोहम्मद मुइज्जू के शपथ लेने के बाद भारत और मालदीव के रिश्तों में खटास आ गई. हालांकि, संबंधों को सुधारने के लिए कई स्तर की द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसी साल अगस्त में विदेश मंत्री एस. जयशंकर मालदीव पहुंचे थे. उन्होंने राष्ट्रपति मुइज्जू सहित वहां के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी. मालदीव की ओर से भी रिश्ते सुधारने की कवायद तेज है.
बीते महीने मालदीव ने 28 द्वीपों की व्यवस्था को भारत को सौंपने का फैसला लिया था. इन द्वीपों पर पानी सप्लाई और सीवर से जुड़ी परियोजनाओं का काम और देखरेख की जिम्मेदारी भारत की होगी. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने खुद इसका ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मालदीव के 28 द्वीपों में पानी और नाले से जुड़ी परियोजनाओं को आधिकारिक तौर पर सौंपे जाने के मौके पर एस जयशंकर से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि मालदीव की मदद करने के लिए मैं भारत सरकार और खासतौर पर पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं.