Left Banner
Right Banner

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी, SP ने कही ये बड़ी बात

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है. मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया के जरिए एक धमकी मिली है. जिसमें बदमाश ने लिखा, ‘राजनीति होती रहेगी…जान से मारा जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम तो बाद में आएंगे, पहले तेरा परिणाम आने वाला है. तू आदिवासियों को जबरदस्ती हिन्दू धर्म में घुसाने की कोशिश कर रहा है, जो सही नहीं है.’

बता दें, बाबूलाल खराड़ी के इंस्टाग्राम पर 3 दिन पहले एक युवक ने कमेंट किया है. कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने SP और कलेक्टर को फोन पर इसकी जानकारी दी है. कोटड़ा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर SP योगेश गोयल ने कहा कि फिलहाल मामला ध्यान में आया है. इसकी जानकारी ली जा रही है.

बाबूलाल खराड़ी को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. बाबूलाल खराड़ी को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने डिटेन किया था. व्हाट्सएप ग्रुपों में एक युवक द्वारा मैसेज कर खराड़ी को जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं, मैसेज में मंत्री के लिए अपशब्द भी लिखे गए. मंत्री खराड़ी के गोरकुंडा माताजी मंदिर नहीं आने की हिदायत दी गई थी.

आपको बता दें कि झाड़ोल से चौथी बार विधायक बने बाबूलाल खराड़ी को भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. साफ-सुथरी छवि वाले खराड़ी झाड़ोल में अपनी विशेष पकड़ रखते हैं. झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी पूर्व में तीन बार विधायक रह चुके हैं और अभी चौथी बार जीत हासिल की है. अभी लगातार दूसरी बार झाड़ोल विधानसभा से जीत हासिल की है.

2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी, तब भी झाड़ोल से BJP विधायक ने जीत हासिल कर क्षेत्र में और पार्टी में अपना वर्चस्व कायम किया था. बाबूलाल खराड़ी चार बार विधायक रहने के बावजूद एक केलूपोश मकान में सादगी के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं. वहीं, पिछली बार कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद सर्वश्रेष्ठ विधायक का अवार्ड भी जीत चुके हैं.

Advertisements
Advertisement