Left Banner
Right Banner

अमेठी में तीन दिन पहले मिली थी धमकी, व्हाट्सएप पर लिखा… दस साल की जेल मंजूर

अमेठी: मर्चेंट नेवी में कार्यरत जवान विमल साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिन पहले ही पति को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले युवक ने मैसेज में लिखा था “इंतजार करो, जवाब मिलेगा. दस साल से ज्यादा जेल नहीं होगी.”

भगवानपुर मजरे उमापुर गनापट्टी निवासी विमल साहू दुबई में मर्चेंट नेवी में नौकरी करते थे। 30 सितंबर को वे छुट्टी पर घर लौटे थे. शुक्रवार शाम वे अमेठी-गौरीगंज मार्ग पर पूरे प्रेम गांव के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले थे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी मालती, जो पेशे से शिक्षिका हैं, ने रविवार को परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत दी.

मालती का आरोप है कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चक्रधरपुर मजरे तारापुर निवासी एक युवक पिछले आठ महीने से उनके पति को लगातार धमकियां दे रहा था. मई महीने में चार बार पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई कार्रवाई हुई.

पत्नी का कहना है कि “अगर पुलिस ने तब कार्रवाई की होती तो आज मेरे पति जिंदा होते.” उन्होंने बताया कि धमकी देने वाला युवक बार-बार नंबर बदलकर व्हाट्सएप और एसएमएस से धमकियां भेजता था. कई बार ब्लॉक करने के बाद भी उसने पीछा नहीं छोड़ा.

परिवार ने अब निष्पक्ष जांच और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement