’10 अप्रैल उनका अंतिम दिन होगा…’ नसीम और आबिद की जमीन हड़पने के लिए दी CM योगी को धमकी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी वाले पत्र में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पड़ोसी की जमीन हड़पने के लिए शाहजहांपुर के एक युवक ने अपने पड़ोसियों के नाम पर ही सीएम योगी को जान से मारने की धमकी वाला पत्र भेज दिया. उसका इरादा था कि पत्र मिलते ही पुलिस उसके पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लेगी, और वह आराम से उनकी जमीन पर कब्जा कर लेगा लेकिन पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला. अब पुलिस ने पत्र भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश द्विवेदी के अनुसार, 4 अप्रैल को उनके कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक से एक धमकी भरा पत्र मिला. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. पत्र में लिखा गया था कि 10 अप्रैल, मुख्यमंत्री योगी का आखिरी दिन होगा. यह भी दावा किया गया कि यह साजिश पाकिस्तान से प्रेरित है और इसमें शामिल लोगों ने ISI से प्रशिक्षण लिया है. इतना ही नहीं, पत्र में दो लोगों नसीम और आबिद अंसारी को इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया गया. पत्र में यह भी कहा गया कि ये दोनों भाई मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की मौत का बदला लेना चाहते हैं, क्योंकि उनके बेटों को भी जेल भेजा गया है.

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की गई. जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई, जिसने पत्र भेजे जाने के स्रोत की तलाश शुरू की. कुछ ही दिनों की मेहनत के बाद पुलिस की टीम को एक अहम सुराग मिला. जांच में पता चला कि यह पत्र अजीम नामक युवक, जो कि जालालाबाद के गुनारा गांव का निवासी है, उसी ने भेजा था. जब पुलिस ने अजीम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जो बताया, वह बेहद चौंकाने वाला था. अजीम ने स्वीकार किया कि उसने खुद ही यह धमकी भरा पत्र भेजा था. असल में, अजीम की मंशा नसीम और आबिद अंसारी को झूठे केस में फंसाकर उनकी जमीन पर कब्जा करने की थी. वह चाहता था कि पुलिस उन दोनों को गिरफ्तार कर ले और इस बीच वह उनकी जमीन पर हक जमा ले.

Advertisements