फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर हॉस्पिटल संचालक को धमकाया, सात लाख ठगने वाला आरोपित गिरफ्तार

मुंगेली। फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर करही स्थित अवध लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक से सात लाख रुपये की ठगी के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध है.

पुलिस के अनुसार, आठ नवंबर 2023 की शाम को सफेद डिजायर कार में एक व्यक्ति अवध लाइफ केयर हॉस्पिटल करही, मुंगेली पहुंचा. उसने अपने आपको सीआईडी अधिकारी बताकर नर्मदानगर बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के रहने वाले हास्पिटल के संचालक डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह से हॉस्पिटल का रिकॉर्ड और डाक्टर की डिग्री चेक कराने को कहा.

पुलिस के अनुसार, आठ नवंबर 2023 की शाम को सफेद डिजायर कार में एक व्यक्ति अवध लाइफ केयर हॉस्पिटल करही, मुंगेली पहुंचा. उसने अपने आपको सीआईडी अधिकारी बताकर नर्मदानगर बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के रहने वाले हास्पिटल के संचालक डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह से हॉस्पिटल का रिकॉर्ड और डाक्टर की डिग्री चेक कराने को कहा.

इसके बाद उसने डॉक्टर को डरा धमकाकर सात लाख रुपये की ठगी की. मामले में रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में ले लिया गया। बताया गया कि आरोपी स्मिथ सेठी ने जिला महासमुंद में भी इसी प्रकार की घटनाएं की थीं.

गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी

इस पर थाना महासमुंद में धारा 318(4), 319(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान 40 साल के आरोपी स्मिथ सेठी निवासी सोहिया अभिन्यू जगन्नाथ मगर रोड नंबर एक झालपाड़ा भुनेश्वर थाना लक्ष्मीसागर, जिला खुर्दा भुनेश्वर को गिरफ्तार कर न्यायालय महासमुंद के आदेश पर जेल भेजा गया.

मुंगेली पुलिस धारा 420 के संबंध में थाना महासमुंद से जानकारी प्राप्त की.  इस पर आरोपित द्वारा जिला मुंगेली के अवध अस्पताल के संचालक प्रार्थी डॉ. अवधेश कुमार सिंह से सीआईडी अधिकारी बनकर सात लाख रुपये की ठगी करने की बात बताई गई.

इस पर एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय मुंगेली से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपित स्मिथ सेठी पिता अभेराम सेठी को जिला जेल महासमुंद से लाकर गिरफ्तार कर मुंगेली न्यायालय से पुलिस ने रिमांड हासिल की.

Advertisements
Advertisement