Vayam Bharat

फ्री पेट्रोल नहीं दिया तो दी जान से मारने की धमकी, SUV में तेल भरवाने पहुंचा था दारोगा का बेटा

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई इलाके में भारत पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेश यादव ने एक बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि तेलीबाग निवासी एसयूवी सवार दारोगा के बेटे मोहित रंजन और उनके साथी अशोक सिंह उनके पेट्रोल पंप पर आए थे. यहां मुफ्त में पेट्रोल न देने पर उन लोगों गाली गलौच मारपीट की और हत्या की धमकी भी दी.

Advertisement

मुफ्त में पेट्रोल नहीं दिया तो की हाथापाई

उन्होंने बताया कि दो जनवरी की रात को यह घटना हुई थी. मोहित रंजन और अशोक सिंह एसयूवी से पेट्रोल पंप पर आए थे. मोहित ने अपने पिता की धौंस दिखाते हुए पेट्रोल पंप कर्मी से मुफ्त में पेट्रोल भरने को कहा. जब कर्मी ने इसका विरोध किया, तो मोहित और अशोक ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई करनी शुरू कर दी.

गला रेतकर जान से मारने की धमकी

इसके बाद, मोहित ने एसयूवी राजेश के दफ्तर के सामने लगा कर चाकू से उनका गला रेतकर हत्या करने की धमकी दी. पुलिस को सूचना देने पर दोनों आरोपी भाग निकले. डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह के मुताबिक़,पुलिस ने मोहित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अशोक सिंह की तलाश अभी भी जारी है. यह घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके में हुई थी, जहां आरोपी के पिता अयोध्या में तैनात हैं.

पद और रसूख का गलत फायदा

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि बड़े नेता , व्यापारियों से लेकर ऊंचे पद पर तैनात सरकारी कर्मचारियों के बच्चों और रिश्तेदारों को कई बार रसूख का गलत फायदा उठाते देखा गया है. कई ने तो ये तक जाहिर करते हुए अपराध किए हैं जैसे कि कानून उनकी जेब में है.

Advertisements