Vayam Bharat

धमकी भरे फोन, 2 करोड़ की डिमांड… बंबीहा गैंग की गॉडमदर बनने चली मनीषा चौधरी की क्राइम कुंडली

जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा चौधरी को एक होटल मालिक से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. मनीषा ने खुद को कौशल चौधरी और अमित डागर गैंग का मेंबर बताते हुए होटल मालिक से कहा था कि या तो वो दो करोड़ रुपये की रंगदारी दें या फिर होटल पर फायरिंग कराई जाएगी. इसके साथ ही होटल मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी गई. मनीषा पर पहले से भी फिरौती और रंगदारी के केस दर्ज हैं. इतना ही नहीं अपने पति कौशल चौधरी की गैंग को अबतक वही संभाल रही थी.

Advertisement

होटल मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में 15 सितंबर को बिलासपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. फिलहाल बंबीहा गैंग के खिलाफ एक्शन लेते हुए गैंग को चला रही ‘लेडी डॉन’ मनीषा चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी देवीलाल कॉलोनी से की गई थी. उसके पास से दो मोबाइल भी मिले हैं. सोमवार को गुरुग्राम की अदालत ने मनीषा को छह दिन की कस्टडी में भेज दिया है.

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि पूछताछ के दौरान मनीषा (35) ने राजस्थान के नीमराना में होटल हाइवे किंग में जबरन वसूली से संबंधित गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता का भी खुलासा किया. इसके अलावा उसने यह भी खुलासा किया कि उसने पहले मानेसर घाटी में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए चार लोगों को अवैध हथियार मुहैया कराए थे.

भोंडसी, गुरुग्राम और होशियारपुर में रह चुकी है मनीषा

एसीपी ने कहा, “मनीषा के आपराधिक रिकॉर्ड को देखने के बाद पता चला कि उसके खिलाफ अवैध वसूली, हत्या और धोखाधड़ी के लिए गुरुग्राम में तीन मामले दर्ज हैं. आरोपी पहले भोंडसी जेल, गुरुग्राम और होशियारपुर (पंजाब) जेल में रह चुकी है.”

2019 में गिरफ्तार हुई थी मनीषा चौधरी

इससे पहले जून 2019 में मनीषा को दिल्ली पुलिस ने कौशल चौधरी द्वारा व्यापारियों और व्यापारियों से जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल गैंगस्टर कौशल चौधरी और उसका राइट हैंड माने जाने वाला अमित डागर जेल में बंद है. मनीषा से पहले अमित डागर की पत्नी ट्विंकल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी माना जाता है बंबीहा गैंग

कौशल चौधरी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर विरोधी माना जाता है. देवेंद्र बंबीहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी ने ही बंबीहा गैंग की कमान संभाल ली थी. कौशल चौधरी के खिलाफ हत्या, फिरौती, लूट और अपहरण के कई मामले पंजाब और गुरुग्राम में दर्ज है. इस समय वो गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है.

Advertisements