राजकोट के बाद सूरत के ली मेरिडियन होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. डुमस रोड स्थित ली मेरिडियन होटल को 55 हजार डॉलर की रकम नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहीं, डुमस पुलिस, क्राइम ब्रांच, डॉग और बम स्क्वॉड समेत टीमों ने होटल की जांच की.
हालांकि, साढ़े चार घंटे की जांच के दौरान पुलिस को ली मेरिडियन होटल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. राजकोट क्राइम ब्रांच के जेसीपी ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि डुमस रोड स्थित जिस ली मेरिडियन होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वहां क्रिकेटर और वीवीआईपी ठहरते हैं.
राजकोट में 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
बताते चलें कि 26 अक्तूबर को राजकोट में 5 स्टार होटल समेत 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था. त्योहार के मौके पर इस तरह के धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया.जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी उनमें इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजन होटल और होटल ग्रैंड रीजेंसी शामिल हैं. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और राजकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई और होटल में जांच अभियान शुरू की. हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
तिरुपति में कई होटलों को मिली बम की धमकी
बता दें कि 25 अक्टूबर को ही तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे. इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था. धमकियों के जवाब में पुलिसकर्मियों और खोजी कुत्तों ने होटलों में गहन तलाशी ली, जिसके बाद यह कही गई कि यह धमकी एक अफवाह थी. पुलिस अब इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.