दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों में समेत 40 स्कूलों में बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया. सुबह करीब 7 बजे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को इस घटना की जानकारी दी गई. स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस भेज दिया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचित किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें वापस भेजा गया और कहा गया कि इमरजेंसी है, इसके कारण स्कूल बंद है.
Delhi: Two prominent schools DPS R.K. Puram and a school in Paschim Vihar, received bomb threats early in the morning. Following the alert, students who had arrived at the schools were immediately sent back home. Fire brigade teams were called to the scene as precautionary… pic.twitter.com/PiIjEdvAHE
— IANS (@ians_india) December 9, 2024
जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूल पहूंती और यहां परिसरों की तलाशी ली. हालांकि, फिलहाल किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. जांच जारी है, और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के बाद स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
#WATCH | A team of Delhi police arrives at RK Puram's DPS – one of the two schools that received bomb threats, via e-mail, this morning pic.twitter.com/c23ciJTLGi
— ANI (@ANI) December 9, 2024
दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की.
घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. धमकी के कारण ज्यादातर स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया. सुबह बच्चों के स्कूल पहुंचने पर उन्हें इमरजेंसी का हवाला देकर घर वापस भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस और संबंधित एजेंसियां जांच में जुटी हैं, और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.