गुजरात के जूनागढ़ में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के उत्पीड़न से तंग आकर खुद की जान ले ली. यहां के बंथली रोड पर वाडला क्रॉसिंग के नजदीक दीपक अग्रावत नाम के व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. मृतक ने जहरीली दवा पीकर मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपनी पत्नी दक्षा ओर उसके प्रेमी श्याम शाह को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
इस घटना की जांच कर रहे डीवाईएसपी हितेश धांधलियां ने बताया कि 44 साल के दीपक अग्रावत की पत्नी दुबई में केर टेकर की नौकरी करती है. जबकि उसका प्रेमी श्याम शाह अहमदाबाद में रहता है, दोनों के प्रेम संबंध के बारे में दीपक भाई को व्हाट्सएप से पता चल गया था. दीपक भाई ने कई बार दक्षा बेन को समझाया पर वो वापिस दुबई चली गई.
सुसाइड नोट के अनुासार दक्षा और श्याम शाह दीपक को बार- बार फोन पर जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे और मानसिक तौर पे परेशान कर रहे थे.इसी सबसे परेशान होकर दीपक अग्रावत ने खुदकुशी कर ली है. इधर, दीपक अग्रावत के बेटे मोहित अग्रावत ने अपनी माता दक्षा बेन और श्याम शाह दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
मृतक ने अपनी स्यूसाइड नोट में साफ लिखा है कि आज भी 10:05 बजे श्याम शाह ने फोन पर मुझे मार डालने की धमकी दी थी जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी मेे मोबाइल में मौजूद है. श्याम शाह पैसों के जोर पर मुझे परेशान कर रहा था. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कदम उठाए. कड़ी सजा भी मिले ताकि समाज में एक उदाहरण बने.