बुजुर्ग महिला को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर किया घायल:शिवपुरी में रास्ते के विवाद को लेकर तीन आरोपियों ने किया हमला

शिवपुरी के सुनारी स्थित पपरेडू गांव में रास्ते के विवाद को लेकर तीन लोगों ने लाठी-डंडों से बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। गुरुवार शाम की इस घटना में 65 साल की चंद्रा रावत घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

Advertisement

लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया घायल- बबलू रावत

पीड़िता के बेटे बबलू सिंह रावत के अनुसार, उनके परिवार का बल बहादुर रावत और दिनेश रावत के परिवार से रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना उस समय हुई जब चंद्रा रावत खेत से घर लौट रही थीं। रास्ते में आरोपी बल बहादुर, दिनेश और उसकी पत्नी ने उन्हें रोका और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हमला कर दिया।

पीड़ित पक्ष ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

हमले में चंद्रा रावत के शरीर पर गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गईं। परिजन उन्हें पहले राकेश अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पीड़ित पक्ष ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

 

Advertisements