बिजनौर में कुएं से निकली तीन लाशें — तीनों सगे भाई, पूरे गांव में मातम

बिजनौर : जनपद के थाना शिवाला कला क्षेत्र के गांव सरकथल में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया.यहां तीन तहेरे चचेरे भाई—हिमांशु (पुत्र हरि सिंह), आशीष (पुत्र हरि सिंह) और छत्रपाल (पुत्र धर्मवीर)—नलकूप के कुएं में उतरने के बाद दम घुटने से मौत के शिकार हो गई.

 

ग्रामीणों के मुताबिक,तीनो भाई नहाने के लिए जंगल मे कुवे को चलाना चाहते थे. लेकिन कुवे में बारिस का पानी होने की वजह से कुआ नही चल पाया.मल तीनों युवक कुवे का पानी निकालने की कोशिश करने लगे.सबसे पहले एक युवक कुएं में उतरा, लेकिन कुछ देर बाद उसकी कोई आवाज़ नहीं आई. उसे देखने दूसरा और फिर तीसरा युवक भी नीचे उतर गया.कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी के कारण तीनों बेहोश हो गए और वहीं उनकी जान चली गई.

 

जब काफी देर तक तीनों बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों को शक हुआ। रस्सी व सीढ़ी की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और तुरंत सीएचसी नूरपुर ले जाया गया.ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कुलदीप सिंह ने जांच के बाद बताया कि तीनों को लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना की खबर मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई.

 

मृतकों के घरों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.गांव के बुजुर्ग बीर सिंह, जो मृतकों के चाचा हैं, ने बताया कि यह परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.
थाना शिवाला कला और नूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया.पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements