Left Banner
Right Banner

इंस्टाग्राम के जरिए ISI से जुड़े MP के तीन लड़के, कश्मीर जाने को थे तैयार

मध्य प्रदेश के इंदौर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर इंदौर के खजराना क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम अयान, जुनैद और कासिम बताए जा रहे हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि तीनों युवक इंस्टाग्राम के माध्यम से पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़े हुए थे और कश्मीर में जिहाद के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे. इन आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी मिलने पर इंदौर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

एसीपी के मुताबिक, आरोपी युवक आईएसआई की तरफ से किए जा रहे रिक्रूटमेंट के जाल में फंसे हुए थे. उनके साथ जुड़े अन्य संदिग्धों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है. इंदौर पुलिस इस मामले में राष्ट्रीय एजेंसी और लोकल एजेंसियों मिलकर काम कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए और जांच को आगे बढ़ाने के लिए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. जल्द ही विस्तृत खुलासा किया जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement