पाली: मुम्बई से कुछ दिन पहले ही गांव लौटे 3 भाई बाइक पर सवार होकर घर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में टेम्पो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों भाई घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा पाली में सोमवार शाम करीब 7 बजे हुआ.
जानकारी के अनुसार जिले के बासोर गांव (जोजावर) निवासी 20 साल का राहुल पुत्र मानसिंह अपने चचेरे भाई 21 वर्षीय भरत सिंह पुत्र मांगू सिंह और 22 वर्षीय अमरसिंह पुत्र किशन सिंह के साथ सोमवार शाम करीब 7 बजे बाइक से करमाल से जोजावर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते उनकी बाइक एक टेम्पो से टकरा गई. हादसे में तीनों भाई घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जोजावर लेकर परिजन गए. जहां से तीनों को पाली रेफर कर दिया गया.
22 साल के अमरसिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका ICU में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और परिचित बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने पुलिस को टक्कर मारने वाले टेम्पो ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की.
घायलों के परिजनों ने बताया कि तीनों मुम्बई में हार्डवेयर की शॉप पर काम करते है. जो कुछ दिन पहले ही गांव आए थे. सोमवार शाम को तीनों करमाल से जोजावर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान यहां हादसा हो गया. जिसमें राहुल और भरतसिंह के पैर फ्रैक्चर हो गए, वही अमरसिंह के पसलियों में गहरी चोट लगी. तीनों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज जारी है.