Left Banner
Right Banner

राखी बंधवाकर वापस घर लौट रहे तीन भाइयों की विद्युत पोल से टकराने से दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेरिया गाँव के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. जिससे बाइक पर सवार तीनो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के कनवार मजरे के ननका का पुरवा गाँव निवासी हरिश्चंद्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र अंकुश यादव उसका 20 वर्षीय चचेरा भाई मनजीत यादव और सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गाँव निवासी उसकी मौसी का 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार यादव तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के लिए फतेहपुर जनपद अपनी मौसेरी बहन के घर जा रहे थें.

जैसे ही इनकी बाइक खखरेरू थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेरिया गाँव के समीप पहुंची उसी दौरान मोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे युवकों के सिर में गंभीर चोट लगने के चलते घटना स्थल पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. स्वजनो जैसे ही घटना देखीं तो आंसूओं का सैलाब निकल पड़ा.

Advertisements
Advertisement