साइबर ठगी का शिकार हुए तीन सर्राफा व्यापारी, व्हाट्सएप पर इन्विटेशन कार्ड भेजकर बनाया निशाना…खाते से कटे पैसे

बारां: जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है. थोड़ी सी चूक से लोग हजारों रुपए की ठगी का शिकार हो रहे है. शहर के तीन से अधिक सर्राफा व्यवसाई साइबर ठगी का शिकार हो गए. तीनों ने साइबर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

साइबर थाना पुलिस के अनुसार शहर के तीन सर्राफा व्यापारियों ने रिपोर्ट दी गई है. जिसमे बताया कि उन्हें किसी नंबर से एक इन्विटेशन कार्ड का मैसेज मिला था. जिस पर उन्होंने आमंत्रण पत्र समझकर क्लिक कर दिया. इसके कुछ ही देर बाद उन्हें बैंक खातों से राशि कटने का मैसेज मिला तो उन्हे साइबर ठगी का पता लगा. इसके बाद व्यापारियों ने साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस के अनुसार सर्राफा व्यापारी पुष्पेंद्र सोनी के खाते से 21 हजार, दीपक सोनी के खाते से 45 हजार, वहीं गोपाल सोनी से 26 हजार रुपए की ठगी हुई है.साइबर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों से ठगी गई राशि को होल्ड करवाया गया है. वहीं साइबर थाना पुलिस ने लोगों से किसी भी लुभावने लिंक, अनजान एपीके फाइल आदि पर क्लिक नही करने और सतर्कता बरतने की अपील की है.

Advertisements