करौली: जिले के नादौती उपखंड कि ग्राम पंचायत तिमावा प्राचीन गोपाल गुफा पर सोमवार को शरद पूर्णिमा के द्वितीय दिवस गिरिराज रासलीला मित्र मंडल के व्यास गोविन्द प्रसाद शर्मा के निर्देशन में जालंधर वध,वृंदा का सत डिगाना तथा मीरा चरित्र का मंचन किया गया. वृंदावन के संत राम सुमरीन दास वृंदावन व संत रामपुरी महाराज करौली द्वारा प्रवचन किया गया.
समिति प्रवक्ता राजेन्द्र तिमावा ने बताया की मंगलवार को मां शारदा संगीत कला केंद्र गंगापुर सिटी के ख्याति प्राप्त कलाकार उषा अलवर,मोहन लाल सैनी,श्याम लाल दौसा,जितेंद्र कुमार अलवर राजू भाई अलवर,राधिका गंगापुर सिटी,गौरी शर्मा गंगापुर सिटी,विजय गंगापुर सिट आदि के द्वारा सांस्कृतिक भजनों पर रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी.
दर्जनों जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी शिरकत करेंगे. इस दौरान संत राधाकिशन दास,धर्मसिंह बाबूजी,रामसिंह मीणा, लक्ष्मीनारायण गुप्ता,बबली गुप्ता,उमेश मीणा,रामेश्वर ऑडिटर,जगन भगत,गिर्राज कारीगर,भगोती मीणा,बद्री पटेल,पृथ्वीराज फौजी,रूपसिंह मीणा,गिर्राज सेठ,केदार सोनी,राहुल मीणा,बत्तू कुंआडा,ओमी मीणा,सहित आस पास के गांव ढाणियों के हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे.