जसवंत नगर: शादी के 3 दिन बाद सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, नवविवाहिता का रो-रोकर बुरा हाल

जसवंत नगर: थाना बलरई क्षेत्र के अंतर्गत लखेरा कुआं चौकी के पास यमुना नदी पुल के पास दस दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आये एक बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान सैफई मेडीकल कॉलेज में मौत हो गई.

Advertisement

मृतक की पहचान 30 वर्षीय उमेश चंद्र पुत्र राधाकिशन ग्राम बिहारीपुरा थाना इकदिल के रूप में हुई है. वह अपनी ससुराल ग्राम खिलाउली, थाना चित्रहाट, आगरा से चौथी की रस्म पूरी कर 10 मार्च की देर शाम घर वापस लौट रहा था. उसकी पत्नी पूजा और अन्य परिजन आगे ईको कार से जा रहे थे, जबकि मृतक उमेश अकेला बाइक से आ रहा था.

रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे सैफई मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की शादी 7 मार्च को ग्राम खिलाउली, आगरा में हुई थी.

मृतक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी नव विवाहिता पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल में पहुंचे उपनिरीक्षक शिवशंकर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुट गए हैं.

Advertisements