Vayam Bharat

तीन दिन के बाद किशोर का शव नदी से किया बरामद, परिजन में छाया मातम, एनडीआरएफ टीम की कड़ी मेहनत

 

Advertisement

परिजन में छाया मातम एनडीआरएफ के टीम के कड़ी मेहनत के बाद बॉडी को किया गया पैक…

 

Jharkhand : गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड के हनवारा थाना क्षेत्र स्थित गेरूआ नदी में बुधवार की दोपहर डूबे 14 वर्षीय किशोर का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. हालांकि ऑपरेशन के 5 घंटे लगातार चलने के बाद भी गुरुवार को किशोर का कोई पता नहीं चल पाया था.

 

आपको बता दे की यहां एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम गुरुवार को विश्वासखानी गांव स्थित गेरुआ नदी पहुंच कर, किशोर को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सनद हो कि महागामा अनुमंडल के हनवारा थाना अंतर्गत विश्वास खानी गांव स्थित गेरुआ नदी में 3 दोस्तों के संघ नहाने के दौरान 14 वर्षीय रूपेश नदी के तेज बहाव में बह गया था.

 

दोस्तों के द्वारा स्वजनों को किशोर के नदी में बहने की खबर दी गई थी। खबर मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय जुगाड़ ट्यूब के माध्यम से खोजबीन की थी. इस दौरान सुबह से शाम तक खोजा गया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी। जिसके बाद स्वजनों ने जिला प्रशासन से किशोर को ढूंढने का गुहार लगाई थी.

 

इसके बाद दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर गेरुआ नदी में बोट लगाकर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.लगातार रस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज तीसरे दिन किशोर का शव को नदी से बरामद किया गया.

 

शव बरामद होते ही स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. गांव में मातम पसरा हुआ है.

 

Advertisements