तिघरा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर के साथ उसके तीन नाबालिग दोस्तों ने गंभीर अपराध किया। आरोप है कि दोस्तों ने उसे झरना दिखाने के बहाने बुलाया और वहां ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद तीनों ने गलत हरकत की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगे।
दोस्तों ने की मारपीट
जानकारी के अनुसार, पीड़ित किशोर महाराजपुरा क्षेत्र का रहने वाला है। 27 जुलाई को वह घर के पास खड़ा था, तभी उसके तीन नाबालिग दोस्त आए और बोले कि तिघरा के पास बिठौली खो झरना है, वहां घूमने चलते हैं। किशोर उनके साथ घूमने के लिए तैयार हो गया। झरने के पास पहुंचते ही तीनों ने उसे पकड़ लिया और झाड़ियों में ले गए। वहां उसके साथ ग़लत काम किया गया। जब किशोर ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे।
डर के कारण पीड़ित ने कुछ दिन तक यह बात छुपाई। बाद में उसने पिता को रोते हुए पूरी घटना बताई। पिता ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तिघरा थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।