Left Banner
Right Banner

Muzaffarnagar: बारिश में घर लौट रहे थे तीन दोस्त, तभी बाइक फिसलकर पेड़ से जा टकराई, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. जबकि, तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों बाइक पर सवार होकर घर की तरफ लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक बारिश से गीली सड़क पर फिसल गई और पेड़ से जा टकरा गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना भोपा थाना क्षेत्र के मोरना-भोझेरी मार्ग पर चचरोली गांव के पास हुई. वहां हल्की बारिश हुई थी. सड़क गीली थी. संभावना है कि इसी के चलते बाइक फिसल गई और पेड़ से टकरा गई. बाइक के पेड़ से टकराने के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामले में क्षेत्राधिकारी देववर्त बाजपेयी ने न्यूज एजेंसी को बताया- पीड़ित भोजहेरी से मोरना लौट रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल बारिश से भीगी सड़क पर फिसल गई और पेड़ से जा टकराई. उनमें से दो, अंकित (27) और सर्वेश (22) की मौके पर ही जान चली गई.

उन्होंने आगे बताया कि तीसरे बाइक सवार सुमित को गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ट्रैक्टर की टक्कर से गार्ड की मौत

बता दें कि बुधवार को मुजफ्फरनगर के ही नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से 65 वर्षीय एक गार्ड की मौत हो गई थी. वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement