मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही जोरदार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जिले में अब तक करीब 1300 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस बारिश का असर भीमगढ़ बांध पर भी पड़ा है। रविवार सुबह बांध का जलस्तर 518.35 मीटर तक पहुंच गया, जिसके बाद बांध प्रबंधन ने एहतियातन तीन गेट खोल दिए।
जानकारी के अनुसार, गेट क्रमांक 4, 5 और 6 को एक-एक मीटर तक खोला गया है। इस तरह कुल तीन मीटर ऊंचाई तक गेट खोलकर सुबह 9 बजे से वैनगंगा नदी में लगभग 16,000 घनफीट प्रति सेकेंड यानी 458 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
भीमगढ़ बांध की अधिकतम जल भराव क्षमता 519.38 मीटर है। लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक बनी हुई है। जुलाई से अब तक कई बार गेट खोलकर पानी छोड़ा जा चुका है, लेकिन सितंबर के अंतिम सप्ताह में भी जलस्तर तेजी से बढ़ने पर फिर गेट खोलने पड़े।
प्रशासन ने आशंका जताई है कि पानी छोड़े जाने से बालाघाट और भंडारा जिले में वैनगंगा नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
बारिश से जिले के ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित है। खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। लगातार बारिश और बांध से छोड़े जा रहे पानी से तटीय क्षेत्रों के लोगों की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का दावा कर रहा है।