Left Banner
Right Banner

दिल्ली के कमरे में पांच महीने से बंद थीं बिहार की तीन लड़कियां, करवाया जा रहा था ये काम

बिहार से तीन नाबालिग लड़कियों को प्रलोभन देकन भगा ले जाने वाले बदमाश को कैमूर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. तीनों लड़कियों को भी एक बंद कमरे से बरामद कर लिया गया है. सदर अस्पताल में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है. कोर्ट में पुलिस उनका बयान भी कराएगी.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सतेंद्र यादव उर्फ राज कुदरा थाना क्षेत्र के अजगरी गांव निवासी विरेंद्र कुमार सिंह का बेटा है. उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया है, जिसमें कई लड़कियों की तस्वीरों मिली है. डीएसपी ने बताया कि इस तस्वीर के बारे में सतेंद्र से पूछताछ की जा रही है. यह भी जानकारी हासिल की जा रही है कि कहीं वो लड़कियों को बेचने या गलत काम में तो नहीं लगाता था?

पुलिस ने कहा- अगर आरोपी किसी रैकेट से जुड़ा होगा, तो इसे भी उजागर किया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि वो तीनों लड़कियों को पांच-छह महीने से दिल्ली के एक बंद कमरे में रखे हुए था. लड़कियों को जब बरामद किया गया तो उनकी हालत काफी खराब थी. लड़कियों का मेडिकल करवाया गया है. सतेंद्र से तीनों लड़कियों की मुलाकात भभुआ के सीटी पार्क में हुई थी. उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

मां ने करवाई FIR दर्ज

पांच महीने पहले भगाई गईं दो युवतियों के मामले में पांच महीने बाद भभुआ थाने में एफआईआर सोमवार को दर्ज कराई गई थी. यूपी के मिर्जापुर जिला के जमालपुर के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपनी 17 वर्षीय बेटी और भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली उसकी सहेली को 29 फरवरी 2024 को भगा ले जाने का केस करवाया था. इस मामले में कुदरा थाना क्षेत्र के अजगरी गांव के एक युवक को नामजद किया गया. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उन्होंने दिल्ली से दो की जगह तीन लड़कियां बरामद कीं. तीनों को आरोपी ने कमरे में बंद रखा था.

आरोपी के मोबाइल को खंगाला गया तो पुलिस भी हैरान रह गई. उसके मोबाइल में न जाने कितनी लड़कियों के फोटो रखे हुए थे. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपी का मकसद क्या था और जिन लड़कियों की तस्वीरें उसके मोबाइल से मिली हैं, वो कौन हैं? फिलहाल मामले में जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement