चलती ट्रेन से कूदने पर तीन युवतियां घायल, अमेठी रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

अमेठी: मंगलवार को अमेठी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब समर स्पेशल ट्रेन से तीन युवतियां चलती ट्रेन से कूदकर घायल हो गईं. घबराई हालत में उठाया गया यह कदम उनके लिए खतरनाक साबित हुआ, हालांकि समय रहते उन्हें इलाज मिल गया.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के निवासी मोहम्मद सुहैल की पुत्री साहिबा (19), साहिमा (20) और गुलाम मोहम्मद की पुत्री साजिया (18) समर स्पेशल ट्रेन से रायबरेली से जायस जाने के लिए रवाना हुई थीं. लेकिन जब उन्होंने देखा कि ट्रेन जायस स्टेशन पर नहीं रुक रही है, तो वे घबरा गईं.

ट्रेन जब अमेठी रेलवे स्टेशन पर कुछ क्षणों के लिए धीमी हुई, तब तीनों युवतियों ने एक-एक कर चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर छलांग लगा दी. इस दौरान तीनों को चोटें आईं और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों व रेलवे पुलिस में अफरा-तफरी मच गई.

रेलवे पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी अमेठी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को उनके घर भेज दिया गया. रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि युवतियों को मामूली चोटें आई हैं और अब वे सुरक्षित हैं.

Advertisements