Vayam Bharat

कानपुर के पब में New Year पार्टी करने गईं 3 लड़कियों से छेड़छाड़, पब मालिक ने बाथरूम में घसीटा

न्यू ईयर के मौके पर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पब में न्यू ईयर की पार्टी करने गई तीन लड़कियों से पब के मालिक ने बाथरूम में घसीट कर छेड़छाड़ की. वहीं, जब लड़कियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. हालांकि, जब लड़कियों ने पुलिस को बुलाया तो पब मालिक मौके से भाग खड़ा हुआ.

Advertisement

दरअसल, न्यू ईयर की रात कानपुर के एक पॉश बार क्लब बेला में पार्टी करने के लिए तीन लड़कियां भी गई हुई थीं. इस दौरान पब मालिक ने लड़कियों को बाथरूम में घसीट कर छेड़छाड़ की. लड़कियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया.

वहीं, इसके बाद जब मौके पर पुलिस को बुलाया गया तो मालिक पब से भाग खड़ा हुआ. साथ ही पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे देखती रही और उसे पकड़ नहीं सकी. हालांकि, पूरे मामले में लड़कियों की तरफ से थाने में तहरीर दे दी गई है.

इधर, पुलिस का कहना है कि कानपुर के एक पब में पार्टी करने गई तीन लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दोनों ही पक्षों से तहरीर प्राप्त करके मेडिकल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements