मुरुम खदान धंसने से मलबे में दबे तीन मजदूर, 1 की मौके पर मौत, 2 गंभीर

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मुरूम खदान धसने से तीन मजदूर मलवे में दब गए। इस घटना में खुदाई कार्य कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो अन्य मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यहां मुरूम खुदाई के दौरान अचानक खदान का ऊपरी हिस्सा धस गया, जिसकी चपेट में यह मजदूर आ गए थे।

Advertisement1

जिले में यह हादसा आज गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्री इलाके का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी के अनुसार दर्री में स्थित मुरूम खदान के निचले हिस्से में खनन का काम चल रहा था। इस दौरान खदान के ऊपर का हिस्सा भरवारा कर नीचे आ गया। जहां मुरूम खुदाई कर रहे तीन मजदूर दब गए। इस घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई है। वहीं अन्य मजदूरों के द्वारा आनन-फानन में मुरम के मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकलने का काम किया गया। जिसमें दो मजदूरों को बेहोशी की हालत में मलवे से बाहर निकला गया। जिन्हें गंभीर देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना की जानकारी देते हुए मौके पर स्थित लोगों ने बताया कि यहां मजदूरी का काम कर रहे एक युवक की मौके पर मौत हो गई है। जिसका नाम दिनेश ध्रुव बताया जा रहा है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। उधर इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है की मुरम का खनन अवैध रूप से किया जा रहा था, या फिर किसी की लीज जमीन पर वैधानिक तरीके से मुरूम खनन का काम किया जा रहा था। इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं है। जिसे लेकर टीम अभी जांच कर रही है। मामले की जांच के बाद इस घटना में जो भी सत्यता पाई जाएगी उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Advertisements
Advertisement