मैहर : जिले में कल से तीन शराब दुकानें बंद होंगी. विभाग ने प्रक्रिया चालू कर ली है. 37 करोड़ राजस्व भरपाई का प्रबंध किया है. मां शारदा की नगरी मैहर में 1 अप्रैल, मंगलवार से तीन शराब दुकानें पूर्णतः बंद की जाएंगी. आबकारी विभाग ने कटनी रोड, रेलवे फ्लाईओवर के नीचे और सतना रोड स्थित कंपोजिट शराब दुकानें बंद करने की तैयारियां कर ली हैं. सोमवार शाम को विभाग ने प्रक्रिया चालू कर दी.
विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन दुकानों से प्राप्त होने वाले लगभग 37 करोड़ रुपए के वार्षिक राजस्व की भरपाई का प्रबंध कर लिया है. नए वित्तीय वर्ष में जिले की अन्य शराब दुकानों की नीलामी में इस राशि को समायोजित किया गया है. इससे सरकारी राजस्व पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
यह कदम सरकार की धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की बिक्री को प्रतिबंधित करने की नीति का हिस्सा है. चित्रकूट, मैहर सहित 19 धार्मिक स्थलों पर कल 1 अप्रैल से लागू होगी शराबबंदी.
इन स्थानों पर शराब बंदी की जाएगी उसमें नगर निगम उज्जैन, नगर पालिका दतिया, पन्ना, मंदसौर, मंडला, मुलताई, मैहर, नगर पंचायत अमरकंटक, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, चित्रकूट, ओरछा, ग्राम पंचायत सीहोर जिले की सलकनपुर, दमोह जिले की बांदकपुर, कुंडलपुर और नरसिंहपुर जिले की बरमान कला, लिंगा, बरमान खुर्द शामिल है.