रायबरेली में तीन दरिंदों ने युवती से किया सामुहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली: जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से सोमवार देर शाम गैंगरेप किया गया. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम 26 वर्षीय युवती खेतों में अपने मवेशी चरा रही थी. इसी बीच उधर से गुजर रहे बाइक सवार तीन युवकों में युवती को अकेला देखकर दबोच लिया.

Advertisement

तीनों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया, युवती ने विरोध किया तो उसे मारापीटा भी. आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद युवती घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में आपबीती बताई. युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

सीओ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि गैंगरेप के आरोप में गोलू, धर्मेंद्र व रवि निवासी गढ़ी मुतवल्ली थाना भदोखर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी गोलू को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही फरार दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements