सोमवार शाम फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक एएनएम छात्रा को तीन युवकों ने जबरन ई-रिक्शा में खींचकर बैठा लिया। छात्रा अस्पताल से ई-रिक्शा के जरिए अपने घर लौट रही थी, तभी शहंशाह, साजेब और शफीक मुहम्मद नामक युवकों ने उसे अगवा करने का प्रयास किया।
मचाया शोर तो इकट्ठा हुई भीड़
आरोपित छात्रा को याकूतगंज के आगे सुनसान स्थान पर ले गए और वहां अभद्रता करने लगे। छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ स्थानीय युवकों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपितों की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा समेत तीनों आरोपितों को फतेहगढ़ कोतवाली ले गई।
सख्त कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। महिला नेता सुजाता सिंह ने छात्रा से पूछताछ की। बाद में सभी को कादरीगेट थाने भेजा गया क्योंकि घटना वहीं की थी।
आरोपितों से पूछताछ जारी
छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ जबरन अगवा करने, अभद्रता करने और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की विवेचना सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय कर रही हैं। एएसपी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।