तीन नक्सलियों ने फिर किया सरेंडर, नकदी समेत सरकार से मिलेगी ये सुविधाएं, बदलेगा जीवन

Lone Varatu Campaign In CG : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लाखों रुपये के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर कर किया. मंगलवार को लोन वर्राटू अभियान ते तहत नक्सलियों ने सरेंडर किया है. अब इन नक्सलियों ने हथियारों को छोड़कर सुकून का जीवन जीने का फैसला लिया. जानकारों कि मानें, तो ये नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे.

एक से तीन लाख रुपये के थे इनामी

तीन लाख की इनामी दरभा डिवीजन की सेक्शन कमांडर मासे माड़वी के साथ 2 लाख की इनामी महिला नक्सली नेलनार एलओएस रामबती उर्फ संध्या का नाम शामिल है. वहीं, केरलापाल एरिया कमेटी में सक्रिय 1 लाख का इनामी नरेश ने भी सरेंडर कर दिया. खास बात ये है कि इस अभियान के तहत 212 इनामी और 892 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं.

नक्सल पुनर्वास नीति का दिख रहा बड़ा असर

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी, पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप समेत शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अधिकांश नक्सली हथियार छोड़कर घर वापसी कर रहे हैं. इस अभियान के तहत भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. शासन की नक्सल पुनर्वास नीति के तहत बड़ी संख्या में नक्सली समाज से जुड़ भी रहे हैं.

मिलेगी इतनी राशि और ये सुविधाएं

सरेंडर करने वाले इन तीनों नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा. जैसे 10,000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता, 3 वर्ष तक निःशुल्क आवास, भोजन, स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. ।

Advertisements
Advertisement